NEXT 20 फरवरी, 2025। क्षेत्र के गाँव तोलियासर के एक युवक ने इसी गांव के निवासी और उसके परिवार पर भूखण्ड पर कब्जा करने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक मोहनलाल पुत्र कोडाराम जाट ने पुलिस को बताया कि तोलियासर बस स्टैंड के पास उसका भूखण्ड है। गत 18 फरवरी को शाम पौने चार बजे वह अपने भूखण्ड पर गया तो दिनेश पुत्र रूपाराम, जगदीश पुत्र सन्तोष, प्रमोद पुत्र भागीरथ, पुष्पा देवी पत्नी भागीरथ, अशोक पुत्र कोडूराम, किशन पुत्र रूपाराम कब्जा करने की नीयत से भूखण्ड में घुसे हुए थे और नींव खोद रहे थे। प्रार्थी ने जब मना किया तो सभी ने उसके साथ मारपीट की जिससे उसका हाथ टूट गया और भी चोटें आई है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने बीचबचाव में आई मेरी पत्नी के साथ भी मारपीट की और बदसलूकी की।
पुलिस द्वारा प्रार्थी की चोट को देखते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच हेड कॉन्स्टेबल संदीप को सौंपी गई है।
भूखण्ड संभालने गए युवक पर हमला, हाथ तोड़ा, पत्नी को पीटा, मुकदमा दर्ज

Published on:
