NEXT 19 मई, 2025। थाना श्रीडूंगरगढ़ में एक चौंकाने वाली घटना हुई। सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाए गए आरोपी अनील कुमार ने पूछताछ के बाद थाने से भागने की कोशिश की। आरोपी कंप्यूटर रूम से बाहर लाते समय पुलिस को चकमा देकर थाना परिसर की छत पर चढ़ गया और वहां से नीचे छलांग लगा दी।
हालांकि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और आरोपी को दबोच लिया। गिरने से उसके दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल करवाकर दोनों पैरों में प्लास्टर करवाया और उसे पुनः हिरासत में ले लिया गया है।
ASI राजकुमार की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इस प्रकरण की जांच ASI ग्यारसीलाल को सौंपी गई है।