NEXT 14 मई, 2025। कस्बे के व्यस्त घूमचक्कर क्षेत्र में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई जब होटल के सामने खड़े एक युवक को चार लोगों ने जबरन उठाकर गाड़ी में डालने की कोशिश की। युवक के शोर मचाने पर मौके पर यातायात ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल अनिल दायमा तत्काल दौड़े और पुलिस को सूचना दी।

स्थानीय लोगों के सहयोग से तीन आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि एक युवक फरार हो गया। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाली एक संदिग्ध गाड़ी भी जब्त की है। तीनों आरोपियों को थाना ले जाया गया, जहां थाना अधिकारी जितेंद्र स्वामी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक एक कोरियर कंपनी में कार्यरत है और ज्वेलर्स का सामान लाने-ले जाने का काम करता है। आशंका जताई जा रही है कि वारदात लूट की नीयत से की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस की सतर्कता से टली बड़ी वारदात, लोगों ने की सराहना
पुलिस और स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ी वारदात टल गई। ट्रैफिक कांस्टेबल अनिल दायमा की सूझबूझ की हर ओर सराहना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।