NEXT 12 जुलाई, 2025। जयपुर से बीकानेर जा रहा चार पहिया ऑटो शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे बिग्गा स्टैंड के पास गौवंश से टकरा गया। टक्कर के बाद ऑटो सामने से आ रहे ट्रक से भी भिड़ गया। ट्रक से टकराते ही ऑटो पलटी खा गया, जिससे उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना में गणेश पुत्र रामपाल लाठीवाल और सीताराम पुत्र शिवनाराम को सिर व शरीर में चोटें आईं। वहीं ट्रक में सवार संदीप पुत्र भूपेंद्र सिंह की पैर की अंगुली टूट गई।

सूचना मिलते ही आपणों गांव सेवा समिति के सेवादार प्रियंक शाह क्विक एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया।