NEXT 6 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री रूणिचा पैदल यात्री संघ ट्रस्ट, श्रीडूंगरगढ़ की ओर से हर वर्ष की तरह इस बार भी बाबा रामदेव के दर्शनार्थ पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में हरीप्रसाद मूंधड़ा की अध्यक्षता में संघ की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में तय किया गया कि संघ 21 अगस्त को सुबह 7:15 बजे रवाना होगा। बिग्गा बास स्थित बाबा रामदेव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ यात्रा प्रारंभ की जाएगी। एडवोकेट ओमप्रकाश पंवार संघ को रवाना करेंगे।
संघ में शामिल होने के लिए सदस्य शुल्क 4100 रुपये तय किया गया है। हरिप्रसाद मूंधड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि जो श्रद्धालु सहयोग करना चाहते हैं, वे प्रसाद के लिए 21000 रुपये या नाश्ते के लिए 11000 रुपये की सहयोग राशि दे सकते हैं।
ट्रस्ट की ओर से यात्रा की व्यवस्थाओं को सुचारू संचालित करने के लिए राशन, टेंट, स्वयंसेवक, गाड़ी, रसोई, पानी, सिलेण्डर, जुलूस, मार्ग व्यवस्था, मायक, डेरा, पूजन सहित अनेकों जिम्मेवारियां कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है।