#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

लूणकरणसर और नापासर क्षेत्र में श्रद्धा, सेवा और सम्मान के साथ मनाई गई बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 14 अप्रैल, 2025। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लूणकरणसर द्वारा ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में संविधान निर्माता और भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और विधानसभा प्रत्याशी डॉ. राजेंद्र मूंड ने बाबा साहब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को जो संविधान दिया, वह दुनिया का सबसे बड़ा ग्रंथ है। डॉ. मूंड ने यह भी कहा कि बाबा साहब ने आजाद भारत के पहले कानून मंत्री के रूप में दलित और पिछड़े वर्ग को कानूनी सुरक्षा और बराबरी का अधिकार दिया। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार उनके दिए संवैधानिक अधिकारों को कुचलने की कोशिश कर रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी भी सफल नहीं होने देगी।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोदारा ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने अपना पूरा जीवन दबे-कुचले, पिछड़े, शोषित और महिला अधिकारों के लिए समर्पित किया। उन्होंने यह भी कहा कि आज भाजपा सरकार ने देश की संवैधानिक व्यवस्था को नष्ट करने की कोशिश की है, लेकिन बाबा साहब के विचारों को अपनाकर और उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।

समारोह में देहात कांग्रेस जिला सचिव महीपाल सारस्वत, पूर्व सरपंच हेतराम मेघवाल, पूर्व सरपंच रफीक मालावत, पूर्व सरपंच लालूराम मेघवाल, पूर्व सरपंच नोपाराम मेघवाल, पूर्व सरपंच हनुमानराम नायक, पार्षद हारुण कुरैशी, अमजद कुरैशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश धतरवाल, रघुवीर चौधरी, हीराराम भूवाल, बंशी हुड्डा, दीपक शर्मा, पूर्व PCC सदस्य आसुराम सारण, NSUI विधानसभा अध्यक्ष विकास चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे।

समारोह में सभी ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने और उनके द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करने का संकल्प लिया।

नापासर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नापासर द्वारा आज ग्राम नोरंगदेसर में भारत रत्न एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नापासर के अध्यक्ष लूंबाराम मेघवाल ने कहा कि बाबा साहेब का जीवन समता, सामाजिक न्याय और संविधान की शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने प्रत्येक नागरिक को सम्मान एवं स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिलाने के लिए जो संघर्ष किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम में कैलाश मेघवाल, मामराज, गणेशाराम जाट, नंदकिशोर सोनी, कालूराम सेठ, रेखाराम मेघवाल, डालाराम (वार्ड पंच), मोहनलाल, रामेश्वर लाल, किशना राम (वार्ड पंच), गिरधारी नाई, हंसराज, रामचंद्र, ओम प्रकाश, सोहनलाल खाती, गोपालराम नायक, हंसराज कुम्हार, बद्रीराम, महेंद्र, राकेश, उमेदाराम, कोजूराम एवं तेजाराम सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group