NEXT 19 जून, 2025। श्रीडूंगरगढ़ में अपने समाज के कई स्वर्णकारो को करोड़ों का चूना लगाने वाले मदनलाल सुनार की जमानत याचिका आज एडीजे कोर्ट ने खारिज कर दी। आरोपी अभी बीकानेर जेल में बंद है।
एडवोकेट दीपिका करनाणी ने बताया कि मदनलाल सुनार पर परिवादी सूर्यप्रकाश सोनी सहित अन्य स्वर्णकारों का जालसाजी के साथ स्वर्ण हड़पने का गंभीर आरोप है। आरोपी की पहले भी जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी और जेसी कर दिया गया था।
आज एडीजे कोर्ट में आरोपी की जमानत के लिए प्रार्थना पत्र पर जमकर बहस हुई जिसमें परिवादी सूर्यप्रकाश की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी ने पैरवी की और आरोपी की जमानत खारिज करने की दलील पेश की। एडीजे कोर्ट जज सरिता नौशाद ने सभी पक्षों को देखते हुए आरोपी की जमानत याचिका खारिज कर दी।
एडवोकेट दीपिका करनाणी ने बताया कि अभी अन्य मामलों में भी आरोपी की गिरफ्तारी होनी बाकी है।