NEXT 19 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राजकीय सदू देवी पारख कन्या महाविद्यालय में शनिवार को बैंक ऑफ बड़ौदा, बीकानेर की ओर से आरो मशीन और एक कूलर भेंट किया गया। गर्मी के मौसम में छात्राओं को शुद्ध और ठंडा पानी मिले, इसके लिए बैंक ने यह पहल की।

बैंक ऑफ बड़ौदा की अमरसिंहपुरा शाखा बीकानेर से बैंक मैनेजर राधेश्याम गौड़ और हरिश शर्मा कॉलेज पहुंचे और संस्थान को ये सुविधाएं सौंपी। कार्यक्रम में बीकानेर की राजकीय एमएस कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य और श्रीडूंगरगढ़ कॉलेज के नोडल प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह ने लोकार्पण किया।

इस मौके पर बीकानेर से पहुंचे प्रो. डॉ. उज्ज्वल गोस्वामी और श्रवण कुमार राईका भी मौजूद रहे। लोकार्पण के बाद डॉ. नवदीप सिंह और बैंक मैनेजर ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
कॉलेज स्टाफ में डॉ. आनंद नारायण, डॉ. चित्रा, डॉ. सीमा, डॉ. प्रभा, डॉ. प्रियंका, डॉ. कमल सिंह, दयानंद, भरत, राजेंद्र, संगीता सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रभारी जितेंद्र सिंह भाटी ने बैंक ऑफ बड़ौदा का आभार जताते हुए कहा कि यह सहयोग छात्राओं की सुविधा के लिए अत्यंत सराहनीय है। छात्राओं ने भी नई सुविधाएं मिलने पर खुशी जाहिर की।