तेरापंथ युवक परिषद की पहल : 25 सालों से चल रही सेवा को नए स्वरूप में किया प्रचारित, जरूरतमंदों को मिलेगा ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर व नेबुलाइज़र मुफ्त
NEXT 2 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में जरूरतमंदों को जीवनरक्षक उपकरण समय पर और मुफ्त में उपलब्ध हो, इसके लिए तेरापंथ युवक परिषद की ओर से संचालित निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा को अब प्रचारित करने की दिशा में कदम उठाया गया है। तेयुप ने साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी डॉ. परमप्रभा के सान्निध्य में इस सेवा का बैनर अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में तेयुप की कार्यकारिणी टीम मौजूद रही। परिषद बीते 25 वर्षों से 24×7 निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और नेबुलाइज़र मशीन की सेवा जरूरतमंदों को दे रही है। यह सेवा रानीबाजार में उपलब्ध है और किसी भी वक्त संपर्क कर उपयोग ली जा सकती है।
इस बार सेवा को मिला बोथरा परिवार का आर्थिक सहयोग
सेवा का यह वर्ष स्वर्गीय मांगीलाल बोथरा की पुण्य स्मृति को समर्पित किया गया है। उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी बोथरा तथा पुत्र मनीष, निशांत और रौनक बोथरा ने इस सेवा में आर्थिक सहयोग देकर समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया है।
बीमार, वृद्ध व सांस रोगियों को प्राथमिकता
तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू और मंत्री पीयूष बोथरा ने बताया कि इस सेवा का लाभ प्राथमिकता के आधार पर बीमार, बुजुर्ग और सांस संबंधी रोगियों को मिलेगा। सेवा की निगरानी का दायित्व अशोक झाबक और दीपक छाजेड़ निभा रहे हैं।
समाज से की गई अपील
प्रभारी टीम ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जो इस सेवा की आवश्यकता महसूस करे, बिना संकोच संपर्क करें। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है और हर समय उपलब्ध है।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस मौके पर तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा सुनीता डागा, सरिता नाहटा, मधु झाबक, हरीश डागा सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।
संपर्क करें:
अशोक झाबक: 96362 88181
दीपक छाजेड़: 74140 95928