#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ में निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा का बैनर अनावरण, मरीजों को मिलेगी 24×7 राहत, बोथरा परिवार का योगदान

By Next Team Writer

Published on:

तेरापंथ युवक परिषद की पहल : 25 सालों से चल रही सेवा को नए स्वरूप में किया प्रचारित, जरूरतमंदों को मिलेगा ऑक्सीजन, कंसंट्रेटर व नेबुलाइज़र मुफ्त

NEXT 2 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। कस्बे में जरूरतमंदों को जीवनरक्षक उपकरण समय पर और मुफ्त में उपलब्ध हो, इसके लिए तेरापंथ युवक परिषद की ओर से संचालित निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा को अब प्रचारित करने की दिशा में कदम उठाया गया है। तेयुप ने साध्वी संगीतश्री एवं साध्वी डॉ. परमप्रभा के सान्निध्य में इस सेवा का बैनर अनावरण किया गया।

कार्यक्रम में तेयुप की कार्यकारिणी टीम मौजूद रही। परिषद बीते 25 वर्षों से 24×7 निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और नेबुलाइज़र मशीन की सेवा जरूरतमंदों को दे रही है। यह सेवा रानीबाजार में उपलब्ध है और किसी भी वक्त संपर्क कर उपयोग ली जा सकती है।

इस बार सेवा को मिला बोथरा परिवार का आर्थिक सहयोग

सेवा का यह वर्ष स्वर्गीय मांगीलाल बोथरा की पुण्य स्मृति को समर्पित किया गया है। उनकी धर्मपत्नी रेखा देवी बोथरा तथा पुत्र मनीष, निशांत और रौनक बोथरा ने इस सेवा में आर्थिक सहयोग देकर समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाया है।

बीमार, वृद्ध व सांस रोगियों को प्राथमिकता

तेयुप अध्यक्ष विक्रम मालू और मंत्री पीयूष बोथरा ने बताया कि इस सेवा का लाभ प्राथमिकता के आधार पर बीमार, बुजुर्ग और सांस संबंधी रोगियों को मिलेगा। सेवा की निगरानी का दायित्व अशोक झाबक और दीपक छाजेड़ निभा रहे हैं।

समाज से की गई अपील

प्रभारी टीम ने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति जो इस सेवा की आवश्यकता महसूस करे, बिना संकोच संपर्क करें। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क है और हर समय उपलब्ध है।

कार्यक्रम में यह रहे मौजूद

इस मौके पर तेरापंथ किशोर मंडल, तेरापंथ महिला मंडल की पूर्व अध्यक्षा सुनीता डागा, सरिता नाहटा, मधु झाबक, हरीश डागा सहित अन्य पदाधिकारी व गणमान्यजन उपस्थित रहे।

संपर्क करें:

अशोक झाबक: 96362 88181
दीपक छाजेड़: 74140 95928

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 12वीं तक स्कूल, लेकिन क्लासरूम नहीं: पुनरासर के गांधी स्कूल में बच्चे दरियों पर बैठे पढ़ रहे🟢 दहेज के लिए बेटी को जलाने की कोशिश, एक साल से इंसाफ की राह देख रही पुनम🟢 श्रीडूंगरगढ़ : 132 केवी जीएसएस के AEN हरिराम सिद्ध बाना को मिली XEN पद की जिम्मेदारी, फलोदी तबादला🟢 श्रीडूंगरगढ़ में निःशुल्क ऑक्सीजन सेवा का बैनर अनावरण, मरीजों को मिलेगी 24×7 राहत, बोथरा परिवार का योगदान🟢 बीकानेर को मिलेगी बड़ी सौगात: यहां बनेगी जन स्वास्थ्य और ऑर्गेनिक फूड की जांच लैब