#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सावधान रहें, सतर्क रहें: आपात स्थिति से निपटने को लेकर प्रशासन सतर्क, श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड अधिकारी ने बुलाई आपात बैठक, 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 9 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्र में उत्पन्न आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने गुरुवार को सभी विभागीय अधिकारियों की आपात बैठक ली। इस दौरान उपखंड क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। अधिकारियों को 24 घंटे मुख्यालय पर मौजूद रहते हुए समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उपखंड अधिकारी सहित पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक, थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी, अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा और नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। इसमें लोगों को आपात स्थिति में सतर्कता बरतने और सहयोग की अपील की गई।

इसके बाद प्रशासनिक टीम ने शहरी क्षेत्र की गलियों में जाकर लोगों को आंतरिक सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। उपखंड अधिकारी ने आमजन से अपील की कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने प्रतिष्ठानों से लौटते समय सभी प्रकार की लाइट्स, CCTV कैमरे और साइन बोर्ड्स की लाइट बंद करें।

सायरन बजने की स्थिति में तत्काल ब्लैकआउट करने और पावर बैकअप सिस्टम बंद रखने की सलाह दी गई। साथ ही अफवाहों से बचने, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर न करने और किसी भी अनधिकृत लिंक, वीडियो या फाइल को न खोलने की चेतावनी दी गई।

प्रशासन ने कहा कि आपातकालीन मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। आपातकालीन सेवाओं जैसे 108 एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सेना और आवश्यक आपूर्ति से जुड़े वाहनों को मार्ग देने का भी आग्रह किया गया।

प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने, शांति बनाए रखने और सभी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने की अपील की है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 शुक्रवार को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई🟢 280 मरीजों की जांच, दवाइयां बांटी गईं; बीकानेर से आए डॉक्टरों ने दिया नि:शुल्क परामर्श