NEXT 9 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। राष्ट्र में उत्पन्न आपातकालीन स्थिति को देखते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने गुरुवार को सभी विभागीय अधिकारियों की आपात बैठक ली। इस दौरान उपखंड क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने और विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए विशेष रणनीति बनाई गई। अधिकारियों को 24 घंटे मुख्यालय पर मौजूद रहते हुए समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपखंड अधिकारी सहित पुलिस उप अधीक्षक निकेत पारीक, थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी, अधिशाषी अधिकारी अविनाश शर्मा और नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा ने शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक की। इसमें लोगों को आपात स्थिति में सतर्कता बरतने और सहयोग की अपील की गई।
इसके बाद प्रशासनिक टीम ने शहरी क्षेत्र की गलियों में जाकर लोगों को आंतरिक सुरक्षा उपायों के बारे में जागरूक किया। उपखंड अधिकारी ने आमजन से अपील की कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए अपने प्रतिष्ठानों से लौटते समय सभी प्रकार की लाइट्स, CCTV कैमरे और साइन बोर्ड्स की लाइट बंद करें।
सायरन बजने की स्थिति में तत्काल ब्लैकआउट करने और पावर बैकअप सिस्टम बंद रखने की सलाह दी गई। साथ ही अफवाहों से बचने, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी शेयर न करने और किसी भी अनधिकृत लिंक, वीडियो या फाइल को न खोलने की चेतावनी दी गई।
प्रशासन ने कहा कि आपातकालीन मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। आपातकालीन सेवाओं जैसे 108 एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन, सेना और आवश्यक आपूर्ति से जुड़े वाहनों को मार्ग देने का भी आग्रह किया गया।
प्रशासन ने नागरिकों से संयम बरतने, शांति बनाए रखने और सभी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालना करने की अपील की है।