#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

सावधान! फर्जीवाड़ा पड़ेगा महँगा। जाने कानूनी राय। NEXT के साथ।

By Next Team Writer

Published on:

NEXT द्वारा आमजन के लिए चलाए गए एक महत्त्वपूर्ण टॉपिक “लीगल एडवाइज” को पाठकों द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हमारे साथ इस महत्त्वपूर्ण टॉपिक में कानूनी ढंग से बात आमजन तक पहुंचाने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी जुड़े हुए हैं।
उनकी ही टीम सदस्या दीपिका सोनी और दीपिका करनाणी द्वारा कानूनी राय सम्बन्धित आलेख तैयार किये जाते हैं ताकि आमजन को भी कानून की आवश्यक जानकारी हो।
फर्जीवाड़ा के संबंध में कानूनी प्रावधानों के बारे में इस आलेख में बताया जा रहा है।


फर्जीवाड़ा दस्तावेजों व संपत्तियों के संबंध में होता है। फर्जीवाड़ा एक अपराध है जिसके संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 335 से 350 में उल्लेख है।

धारा 335 में बताया गया है कि कोई व्यक्ति बेईमानी से या कपटपूर्वक आशय से किसी दस्तावेज या दस्तावेज के किसी भाग को तैयार करता है या हस्ताक्षरित करता है छापता है या किसी इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को या उसके किसी भाग को तैयार करता है या प्रसारित करता है तो यह कहा जा सकता है कि उसे व्यक्ति ने कूट रचना यानी फर्जीवाड़ा किया है।


हम इसे एक उदाहरण से समझेंगे जैसे कि एक व्यक्ति ने किसी से ₹10000/रुपये उधार लेने की लिखित लिखकर दी। जिस व्यक्ति ने ₹10000रुपये उधार दिए थे, उसने बेईमानी से ₹10000/-रुपये की राशि में एक शून्य बढ़ा दिया ताकि वह व्यक्ति ₹100000/- रुपये लेने का अधिकारी हो जाये। ऐसे में अब कहा जाएगा कि उसे व्यक्ति ने शून्य बढ़ाकर फर्जीवाड़ा किया है। धारा 336 में कूट रचना को फर्जीवाड़ा बताया गया है।


कोई व्यक्ति फर्जीवाड़ा किसी व्यक्ति को नुकसान या क्षति पहुंचाने या किसी हक का अधिकार हासिल करने या धोखा देने के आशय से करता है तो धारा 336 (3) के अंतर्गत दोषी व्यक्ति को 7 साल की सजा और जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।


धारा 338 के अंतर्गत कोई व्यक्ति वसीयत/ गोदनामा/ विक्रियपत्र/ दान पत्र/ चेक/ प्रॉमिससरी नोट /रसीद आदि के संबंध में फर्जीवाड़ा करता है तो उसे आजीवन कारावास और जुर्माने से दंडित किया जावेगा।


धारा 343 के अनुसार अगर कोई व्यक्ति वसीयत/गोदनामा/विक्रय पत्र आदि मूल्यवान दस्तावेजों को कपटपूर्वक आशय से रद्द या नष्ट करता है तो उसे आजीवन कारावास से दंडित व जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।


धारा 339 के अनुसार अगर कोई व्यक्ति फर्जी दस्तावेज को असली रूप में काम में लेने के उद्देश्य से अपने कब्जे में रखता है तो उसे 7 साल के कारावास व जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।


धारा 344 के अनुसार कोई लिपिक/अधिकारी/कर्मचारी किसी अकाउंट या बहीखाता जानबूझकर कपटपूर्वक आशय से नष्ट करेगा या उनमें परिवर्तन करेगा तो उसे 7 साल के कारावास व जुर्माने से दंडित किया जाएगा।

फर्जीवाड़ा के बारे में हम और भी जानेंगे…अगले अंक में…पढ़ते रहिये और जुड़े रहें NEXT से

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 विद्यालय मैदान में लगाए पौधे, विद्यार्थियों को दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश🟢 चतुर्थ श्रेणी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, अब एक ही किताब से होगा पक्का चयन, पढ़िए कैसे