#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

विदाई से पहले SDM उमा मित्तल पहुंचीं साध्वीश्रीजी के उपपात्त में, मंगल पाठ श्रवण किया

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 20 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखंड अधिकारी उमा  मित्तल का श्रीडूंगरगढ़ में कार्यकाल पूरा हो गया है और उनका स्थानांतरण हो गया है। विदाई से पहले वे स्थानीय मालू भवन में विराजित साध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभाके दर्शन करने पहुंचीं।

उमा मित्तल ने साध्वीश्री के सान्निध्य में आध्यात्मिक लाभ लिया और श्रद्धा से मंगल पाठ श्रवण किया। उन्होंने कहा, “यह स्थान मुझे हमेशा ऊर्जा और शांति देता रहा है। साध्वीश्री जैसी तपस्विनी संत से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”

कार्यक्रम में समाजजन और संस्थाओं ने किया सम्मान
तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की ओर से ऑक्सीजन प्रभारी अशोक झाबक ने दुपट्टा ओढ़ाकर एसडीएम मित्तल का सम्मान किया। मंत्री पीयूष बोथरा ने साहित्य भेंट किया। कार्यक्रम में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, सभा संगठन मन्त्री संजय बरड़िया, तेयुप कोषाध्यक्ष दीपक छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष मनीष नौलखा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

तेरापंथी सभा, अणुव्रत समिति, युवक परिषद और श्रावक-श्राविका समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंगल पाठ में शामिल हुए।

एसडीएम मित्तल का विनम्र और धर्मनिष्ठ स्वभाव क्षेत्रवासियों के मन में खास स्थान बना गया है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 मोमासर बास में जोहड़ के बीच फंसी गौ माता, जान की बाजी लगाकर बचाया, फ्रिज और पलंग बनें सहारा🟢 रिड़ी कब्रिस्तान में लगाई हरियाली की नींव🟢 दिल्ली सराय स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर: बीकानेर की 15 से ज्यादा ट्रेनें रद्द, कई के रूट बदले गए, कुछ आंशिक रद्द🟢 हाइवे पर सफर बन गया खतरा: किनारों पर बने गहरे खड्डे, रस्सियों के सहारे मुसाफिरों की सुरक्षा🟢 विदाई से पहले SDM उमा मित्तल पहुंचीं साध्वीश्रीजी के उपपात्त में, मंगल पाठ श्रवण किया🟢 13 अगस्त को मनाई जाएगी वीर दुर्गादास जयंती, प्रतिभा सम्मान भी होगा