NEXT 20 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उपखंड अधिकारी उमा मित्तल का श्रीडूंगरगढ़ में कार्यकाल पूरा हो गया है और उनका स्थानांतरण हो गया है। विदाई से पहले वे स्थानीय मालू भवन में विराजित साध्वी संगीतश्री और डॉ. साध्वी परमप्रभाके दर्शन करने पहुंचीं।

उमा मित्तल ने साध्वीश्री के सान्निध्य में आध्यात्मिक लाभ लिया और श्रद्धा से मंगल पाठ श्रवण किया। उन्होंने कहा, “यह स्थान मुझे हमेशा ऊर्जा और शांति देता रहा है। साध्वीश्री जैसी तपस्विनी संत से मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
कार्यक्रम में समाजजन और संस्थाओं ने किया सम्मान
तेरापंथ युवक परिषद (तेयुप) की ओर से ऑक्सीजन प्रभारी अशोक झाबक ने दुपट्टा ओढ़ाकर एसडीएम मित्तल का सम्मान किया। मंत्री पीयूष बोथरा ने साहित्य भेंट किया। कार्यक्रम में नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख, सभा संगठन मन्त्री संजय बरड़िया, तेयुप कोषाध्यक्ष दीपक छाजेड़, पूर्व अध्यक्ष मनीष नौलखा सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।
तेरापंथी सभा, अणुव्रत समिति, युवक परिषद और श्रावक-श्राविका समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंगल पाठ में शामिल हुए।
एसडीएम मित्तल का विनम्र और धर्मनिष्ठ स्वभाव क्षेत्रवासियों के मन में खास स्थान बना गया है।