NEXT 18 मई, 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 22 मई को प्रस्तावित बीकानेर यात्रा को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पलाना पहुंचकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने भूमि पूजन कर औपचारिक शुरुआत की और अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा और ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर बारीकी से निर्देश दिए। उन्होंने आमजन की आवाजाही, पार्किंग और मेडिकल सुविधाओं की व्यवस्थाएं पुख्ता करने को कहा।

103 रेलवे स्टेशनों को मिलेंगे नए रंग-रूप
बीकानेर में होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों के सुदृढ़ीकरण कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। केंद्र सरकार की ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है।
ये नेता और अफसर रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल समेत जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।