NEXT 9 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। पूनरासर हनुमानजी मन्दिर में 28 से 30 अगस्त तक तीन दिवसीय भादवा मेले का आयोजन होगा। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं।
मन्दिर श्री पूनरासर हनुमानजी पुजारी ट्रस्ट ने बीकानेर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक (एसपी), श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम, तहसीलदार, सीओ और थानाधिकारी को पत्र देकर मेले के दौरान 5 अहम इंतजाम करने की मांग की है।

ये हैं ट्रस्ट की मुख्य मांगें
- पुलिस व यातायात व्यवस्था – दर्शन के लिए पंक्तिबद्ध लाइन, यातायात नियंत्रण और भण्डारे के समय भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल।
- बिजली व्यवस्था – मन्दिर परिसर, धर्मशालाओं और पूरे गांव में निर्बाध बिजली आपूर्ति, रात में अतिरिक्त रोशनी।
- पानी व्यवस्था – गर्मी को देखते हुए पेयजल टैंकर और गांव में पर्याप्त जल बिंदु।
- सड़क व परिवहन – टूटी-फूटी सड़कों की मरम्मत, मेले के दौरान अतिरिक्त बस सेवाएं।
- दूरसंचार सुविधा – भीड़ के चलते बढ़ने वाली नेटवर्क समस्या से निपटने के लिए मोबाइल नेटवर्क सुधार।
ट्रस्ट के उपमंत्री मोतीलाल बोथरा ने कहा कि “हर साल लाखों श्रद्धालु यहां आते हैं, इसलिए प्रशासन से उम्मीद है कि समय रहते सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली जाएंगी।”
