NEXT 15 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्री ओसवाल पंचायत की ओर से जैन तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की जयंती के अवसर पर जैन मंदिर कालूबास में रविवार रात्रि को भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद की भजन मंडली ने भावपूर्ण भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भक्ति में लीन हो गए।

श्री ओसवाल पंचायत के मंत्री कान्ति कुमार पुगलिया ने बताया कि भजन मंडली के प्रभारी सुमित बरड़िया के साथ संजय झाबक, मनोज डागा, मुकेश बोथरा, अमित बोथरा एवं अमित मालू ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष विनोद भादानी, अशोक बैद सहित कार्यसमिति के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के समापन पर भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों के साथ श्रद्धालुओं ने धर्म लाभ लिया।














