द्वारिकाधीश गौशाला, दुसारणा में गौकथा के तीसरे दिन उमड़ा भक्ति भाव
NEXT 29 जून, 2025। गांव दुसारणा स्थित द्वारिकाधीश गौशाला में चल रही गौ कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं ने गौ सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कथा वाचक साध्वी श्रद्धा गोपाल सरस्वती दीदी ने गौ माता की महिमा और पंचगव्य से होने वाले स्वास्थ्य लाभों पर प्रकाश डाला। दीदी की प्रेरणादायक वाणी से प्रभावित होकर अनेक दानदाताओं ने दिल खोलकर योगदान दिया।

गौशाला के प्रबंधक और पूर्व सरपंच भंवरलाल पुत्र स्व. लाखूराम गोदारा ने गौशाला के विस्तार हेतु चार बीघा जमीन भूमि दान के रूप में समर्पित कर पुण्य अर्जित किया। वहीं गौशाला के अध्यक्ष भारूराम पुत्र स्व. बागता राम गोदारा ने ₹5.21 लाख की राशि समर्पित कर कार्यालय कक्ष, स्टोर कक्ष एवं एक रसोईघर निर्माण का संकल्प लिया।

रामेश्वरलाल पुत्र स्व. ज्ञानीराम गोदारा एवं राजकुमार पुत्र स्व. विजयपाल गोदारा (पहलवानजी) ने ₹2.21 लाख की राशि देकर गौ चिकित्सालय हेतु मेडिकल रूम निर्माण का बीड़ा उठाया।
अन्य दानदाताओं में शामिल हैं:
- नानूराम डूडी, अमृतवासी – ₹1.25 लाख
- राम शंकर, गौशाला छापर – ₹21,000
- गोपाल, गौशाला श्रीडूंगरगढ़ – ₹11,000
- हरिनाथ, ऊपनी – ₹11,000
- डूंगरनाथ व नर्सनाथ, ऊपनी – ₹11,000-₹11,000
- आदूनाथ, ऊपनी – ₹11,000
- लक्ष्मण राम, बादनू – ₹11,000
- मालसिंह पुत्र भेरूसिंह, भोजास – ₹5,000
- सुरजाराम जीवनराम, ऊपनी – ₹5,100
- हनुमानराम नाई, दुसारणा – ₹5,000
- पूसाराम जाखड़, तेजरासर – ₹3,100
- किशनाराम जाखड़, भादासर – ₹2,100
- रामलाल, लाछड़सर – ₹2,100
- किशोर सिंह, कोटासर – ₹2,100
- सोहनराम, अमृतवासी – ₹2,100
- हरूराम डूडी, अमृतवासी – ₹2,100
कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ की अन्य गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया, जिनमें गोपाल गौशाला के सचिव जगदीश स्वामी, कमल किशोर सोमानी, जीव दया गौशाला के सचिव शिवरतन सोमानी सहित कई गणमान्यजन मौजूद रहे। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का अभिनंदन किया गया।