NEXT 4 जुलाई, 2025। भीषण गर्मी के बीच राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुनरासर को दो कूलर भेंट किए गए। यह सौगात श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाह भीखमचंद पुगलिया द्वारा विद्यालय को प्रदान की गई।

इस पुनीत कार्य की प्रेरणा भाजपा देहात महामंत्री जगदीश पारीक एवं समाजसेवी सम्पत बोथरा रहे। विद्यालय प्रधान हरिनारायण ओझा को कूलर सौंपे गए।
इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिकों में जगदीश पारीक, हरिदास स्वामी, मुन्नीनाथ, ओमनाथ, मुरलीधर पारीक, रूपाराम नाई, बाबूलाल पारीक सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने इस सहयोग के लिए दानदाता भीखमचंद पुगलिया का आभार प्रकट किया।