NEXT 24 मई, 2025। कस्बे की जीव दया गौशाला में शनिवार को विधि-विधान के साथ दो नंदी घरों का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया। वर्तमान में इस गौशाला में 2200 से अधिक गौवंशों की सेवा की जा रही है।

गौशाला में बनने वाले दोनों नंदी घरों की लागत 3.5-3.5 लाख रुपये आंकी गई है। पहला नंदी घर 10×50 फुट आकार में भामाशाह श्रीभगवान जीवणी देवी राठी के सौजन्य से बनवाया जा रहा है। वहीं, दूसरा नंदी घर इसी आकार व लागत से बिग्गा बास के भामाशाह द्वारा निर्माणाधीन है।
कार्यक्रम में गौशाला समिति के मंत्री शिवरतन सोमाणी, कोषाध्यक्ष नथमल सोनी, सदस्य शिव भगवान मालपाणी, तुलसीराम चौरड़िया, ओमप्रकाश छंगाणी, रामवतार मूंधड़ा, संतोष सोनी, भँवरलाल दुगड़ सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी ने दानदाता परिवारों का आभार जताया और कहा कि गौसेवा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने सभी से गौशाला के सेवा कार्यों में भागीदारी की अपील की।