विधायक सारस्वत ने किया शुभारंभ, कहा- मिलेगा जल संकट से निजात
NEXT 7 जून, 2025। हनुमान मंदिर धोरा क्षेत्र के पास शनिवार को नए ट्यूबवेल निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। विधायक ताराचंद सारस्वत ने विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्य की शुरुआत की।

इस अवसर पर विधायक सारस्वत ने कहा कि यह ट्यूबवेल क्षेत्रवासियों के लिए बड़ी सौगात है। इससे आसपास के लोगों को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की मूलभूत समस्याओं, विशेषकर बिजली व पानी की समस्या के समाधान को लेकर पूरी तरह संकल्पित है और लगातार प्रयासरत है।

क्षेत्रवासियों ने जताया आभार
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल के लिए विधायक का आभार जताया।
अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी
इस मौके पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता कैलाश मीणा, कनिष्ठ अभियंता साधना मीणा, तकनीकी कर्मचारी सहित भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, महेंद्र सिंह तंवर, महेश राजोतिया, मदन सोनी, मूलचंद इंदौरिया, भंवरसिंह तंवर, पार्षद रामसिंह जागीरदार, विक्रम सिंह, नौरंगलाल शर्मा, रोशन अली छींपा, सांवरमल शर्मा, महेन्द्र सिंह राजपूत, नंदू स्वामी व ओम सिंह राजपुरोहित सहित कई जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।