ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के प्रयासों से मिली स्वीकृति
NEXT 12 जून, 2025। बीकानेर के रायसर गांव में गुरुवार को 4 करोड़ की लागत से बनने वाली नव-निर्मित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने विधिवत शिलान्यास किया।

इस अवसर पर गांव के भामाशाह हरिसिंह ने विद्यालय के लिए लाखों रुपये मूल्य की जमीन नि: शुल्क दान दी। उन्होंने भावुक होते हुए कहा, “गांव के बच्चों की शिक्षा के लिए अगर भविष्य में और जमीन की जरूरत पड़ी, तो हम तन-मन-धन से तैयार हैं।”
भामाशाह के इस योगदान के बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) द्वारा रायसर में स्कूल भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई।
कार्यक्रम में एडवोकेट राजेंद्र सिंह ने बताया कि गांव के लोग लंबे समय से जर्जर स्कूल भवन की समस्या झेल रहे थे, बारिश में पानी टपकता था, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि इस विषय को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समक्ष रखा गया, जिनके प्रयासों से शीघ्र स्वीकृति प्राप्त हुई।
भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल ने कहा, “अगर कोई व्यक्ति शिक्षा या स्वास्थ्य के लिए अपनी भूमि दान करता है, तो यह सबसे पुण्य का कार्य है। जिस भूमि पर शिक्षा का मंदिर बनता है, वहां से गांव का भविष्य संवरता है।”
समारोह में लक्ष्मण सिंह भाटी, विक्रमसिंह राजपुरोहित तोलियासर, सुमेर सिंह भाटी, चंद्र सिंह, भोपाल सिंह, एडवोकेट बृजमोहन, दानाराम मेघवाल, बंसीदास साध, सरपंच महेंद्र मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और रवि शेखर मेघवाल का आभार जताया।