NEXT 12 अप्रैल, 2025। बीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट के तहत नोखा पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी चोट की है।
कार्रवाई में नोखा के चुना भट्टा निवासी राजाराम पुत्र शंकरलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 किलो 855 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच का जिम्मा पांचू थानाधिकारी रामकेश मीणा को सौंपा है।
नोखा थानाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान के मार्गदर्शन और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशानुसार, एएसपी (ग्रामीण) कैलाश सिंह सान्दू व सीओ नोखा हिमांशु शर्मा के निकट सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस की टीम ने आसूचना के आधार पर राजाराम के मकान पर छापा मारा, जहां से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान राजाराम से अवैध गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी व जवान:
- नोखा थाना: रामाधारलाल कानि, तेजाराम कानि, भतूसिंह कानि, संतोष मकानी
- डीएसटी टीम बीकानेर: रामकरण सउनि (विशेष भूमिका), देवेंद्र कुमार कानि, करणपाल सिंह, गणेश कुमार, राजेंद्र कुमार कानि