#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2.95 करोड़ के सट्टे का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 3 मार्च, 2025। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भारत-न्यूजीलैंड क्रिकेट मैच के दौरान सट्टे का खेल पकड़ा और आरोपी से करोड़ों रुपये के लेन-देन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए।

मैच के दौरान दबिश, करोड़ों का हिसाब जब्त
थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वार्ड 27 में दबिश देकर कालूबास निवासी दीपक पुत्र धनदेव सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया। मौके से पुलिस ने 2.95 करोड़ रुपये के सट्टे का हिसाब, 5 मोबाइल फोन और 5,500 रुपये नकद जब्त किए।

मौके पर लगी भारी भीड़, थाने के सामने हुई कार्रवाई
पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। हालात को देखते हुए पुलिस आरोपी और जब्त सामान को थाने के सामने एक सुरक्षित स्थान पर ले गई। जब्त मोबाइल फोनों की जांच में तीन मोबाइल में सिम मिलीं, जबकि दो बिना सिम के थे।

आईटी एक्ट व आरपीजीओ में मामला दर्ज
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और 13 राजस्थान पब्लिक गैम्बलिंग (RPG) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस सट्टेबाजी में और कौन-कौन लोग जुड़े हुए थे।

पुलिस टीम की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में एएसआई रामावतार मीणा, कांस्टेबल इंद्रचंद, नरेंद्र, कमलकिशोर और लेखराम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और सरगनाओं तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रही है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Advertisement placement

Leave a Comment

WhatsApp Join WhatsApp Group