NEXT 13 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में अब 13 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात किए गए हैं।
इनमें शामिल हैं – उदरासर (PHC) 1, धीरदेसर चोटियान (PHC) 1, कितासर (PHC) 1, शेरुना (PHC) 1, मोमासर (CHC) 2, लख़ासर (PHC) 1, पूनरासर (PHC) 1, गुसाईंसर बड़ा (CHC) 1, ऊपनी (PHC) 1, तोलियासर (PHC) 1, सोनियासर शिवदान सिंह (PHC) 1 और दुलचासर (PHC) 1।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन नियुक्तियों से क्षेत्र के आम लोग समय पर और बेहतर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
विधायक ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और सरकार चिकित्सा ढांचे को और मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।