NEXT 7 अप्रैल, 2025। राजस्थान में बजट सत्र के बाद एक बार फिर नौकरशाही में बड़े बदलाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल के दूसरे पखवाड़े में आईएएस, आईपीएस के साथ ही आरएएस और आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा सकते हैं। इसको लेकर उच्च स्तर पर मंथन जारी है और तबादलों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तबादलों की प्रक्रिया इस बार अधिकारियों की बीते एक वर्ष की परफॉर्मेंस रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है। खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि परफॉर्मेंस के आधार पर ही अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
उधर, कार्मिक विभाग (डीओपी) की वेबसाइट से हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा और राजस्थान प्रशासनिक सेवा के कई अधिकारियों के मोबाइल नंबर हटा दिए गए हैं। माना जा रहा है कि तबादलों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेबसाइट पर नई सूची के साथ मोबाइल नंबर अपडेट किए जाएंगे।
गौरतलब है कि पिछले बजट सत्र के बाद भी राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए थे। तब पुलिस, प्रशासन और नगरीय निकायों में तैनात अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई थीं। अब एक बार फिर तबादलों की लंबी सूची सामने आने की संभावना है, जिससे प्रदेश की प्रशासनिक संरचना में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।