#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

“क्षीर” और “धर्मपाल सत्यपाल” जैसे बड़े घी ब्रांड भी दोषी, 30.35 लाख का जुर्माना

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 22 जून, 2025। खाद्य सुरक्षा मानकों की अनदेखी करने वाले प्रतिष्ठित ब्रांड अब प्रशासन की सख्त निगरानी में हैं। जिले में ‘क्षीर ब्रांड घी’ और ‘धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड’ जैसे बड़े ब्रांड भी मिसब्रांडिंग और सब-स्टैंडर्ड क्वालिटी के दोषी पाए गए हैं। एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत की कोर्ट ने कुल 30 लाख 35 हजार रुपए का जुर्माना विभिन्न फर्मों पर लगाया है।

बड़े ब्रांड भी नहीं बचे प्रशासन की कार्रवाई से:

  • क्षीर ब्रांड घी (धर्मपाल सत्यपाल लिमिटेड, रींगस – सीकर)
    मिसब्रांडिंग का दोषी पाए जाने पर ₹2 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
  • सत्यनारायण तापड़िया (सदर बाजार, नोखा – बीकानेर) और
    आर.बी. मूथा एंड कंपनी (मंडोर मंडी, जोधपुर) पर
    घी की गुणवत्ता निम्न मिलने पर ₹50-50 हजार का जुर्माना ठोका गया।

इन ब्रांडों के घी को व्यापक स्तर पर बाजार में वितरित किया जा रहा था, और आम जनता इसे ब्रांडेड व सुरक्षित मानकर उपयोग कर रही थी। लेकिन लैब जांच में यह मिसब्रांड और घटिया गुणवत्ता का पाया गया।

बाकी उत्पादों पर भी सख्त कार्रवाई:

  • हरीराम जी भुजियावाला और चिरमी पापड़,
  • मैंगो ड्रिंक प्योर सप्लाई करने वाली फर्में,
  • The Pizza Club का आलू पेटिज,
  • जयश्री मसाला की मिर्च पाउडर,
  • सियाग दूध भंडार का दूध और
  • बालाजी स्वीट्स की दही
    जैसे उत्पाद भी जांच में फेल रहे।

रेलवे स्टेशन की कैटरिंग यूनिट भी लपेटे में

रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं. 1 पर बिकने वाली कचौरी और मैंगो ड्रिंक भी मानकों के अनुरूप नहीं मिली। PRS कैटरिंग यूनिट पर ₹4.5 लाख और वेंडर पर ₹50 हजार का जुर्माना लगा।

सख्त चेतावनी: चालान नहीं भरे तो लाइसेंस निलंबित

सभी फर्मों को एक माह में CMHO कार्यालय के माध्यम से चालान जमा करवाना अनिवार्य किया गया है। ऐसा नहीं करने पर लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा और राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत वसूली की जाएगी।

विशेष फोकस:
“ब्रांडेड उत्पाद हमेशा सुरक्षित हों, यह जरूरी नहीं। उपभोक्ता सतर्क रहें और लेबल पढ़कर ही खरीदारी करें।”

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 बिग्गा में होगा भव्य धार्मिक आयोजन🟢 कौशल विकास युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का माध्यम : रामगोपाल सुथार🟢 मोमासर की बेटी कृष्णा प्रजापत को राष्ट्रपति पुरस्कार, गांव में हुआ भव्य सम्मान समारोह🟢 कालका माता के दर्शनार्थ कालू जाएगा पैदल यात्री कालका संघ, 23 सितम्बर को निकलेगी 11वीं फेरी🟢 शहीद निहालचंद धारणिया की 29वीं पुण्यतिथि 14 को, पूर्व संध्या पर होगा जागरण🟢 श्रीडूंगरगढ़ की महिला ने लगाया ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप, कोर्ट में दायर किया परिवाद पत्र🟢 अब गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में भी हिंदी मीडियम, शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, 27 जिलों के 98 स्कूलों में इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई🟢 ईद मिलादुन्नबी पर 266 यूनिट रक्त संग्रह, युवाओं और महिलाओं ने दिखाई सराहनीय भागीदारी