आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा नया भवन, समाज के दानदाता आगे आए
NEXT 31 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। महर्षि दयानन्द सरस्वती छात्रावास विकास समिति की बैठक गुरुवार को छात्रावास परिसर में समिति अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में बालिका शिक्षा को समर्पित संत कर्मा बाई छात्रावास के विकास को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। समाज के प्रतिष्ठित दानदाता परिवारों ने एक बार फिर सहयोग की मिसाल पेश करते हुए छात्रावास में कमरों के निर्माण की घोषणाएं कीं।

श्रीडूंगरगढ़ के दुसाद परिवार से सम्पतराम पुत्र खेताराम दुसाद और धीरदेसर चोटियान के पूर्व सरपंच मेघराज चोटिया ने 2.81-2.81 लाख रुपये की लागत से अलग-अलग कमरों के निर्माण की घोषणा की। दोनों ही परिवारों की इस पहल की बैठक में भूरी-भूरी सराहना हुई। यह कमरे आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे, जिनमें बालिकाओं के लिए बेड, टेबल-कुर्सी, गद्दे, बेडशीट और तकिए की भी व्यवस्था होगी।

बैठक में दानदाताओं द्वारा अपने पूर्वजों की स्मृति में सहयोग राशि की घोषणाएं भी की गईं। लिखमीसर दीखणादा निवासी स्व. भींवराज डेलू की स्मृति में 15 हजार और मोमासर निवासी स्व. पन्नी देवी (धर्मपत्नी स्व. सुरजमल डेलू) की स्मृति में 15 हजार रुपये का योगदान देने की घोषणा हुई। साथ ही स्व. फुसी देवी (धर्मपत्नी श्याम सुंदर चोटिया) की स्मृति में निर्मित कमरे की राशि उनकी पुत्रवधु शारदा चोटिया ने छात्रावास प्रबंधन को सौंपी।

समाज की ऊर्जा व्यवस्था को सशक्त बनाते हुए छात्रावास परिसर में सोलर इन्वर्टर लगाए गए हैं, जिनका लोकार्पण आज समाज के गणमान्यजनों द्वारा किया गया। यह सोलर सिस्टम स्व. पन्नाराम भाम्भू (मोमासर) की स्मृति में स्थापित किया गया है। आज से छात्रावास परिसर में यह सेवा शुरू हो गई है।
बैठक में समाज के हर व्यक्ति को संस्था से जोड़ने के लिए 11-11 हजार रुपये की न्यूनतम सदस्यता राशि से 5-5 सदस्य जोड़ने का टार्गेट तय किया गया, जिसकी घोषणा धूड़ाराम डेलू, धर्मपाल बांगड़वा और कुम्भाराम गोदारा ने की। साथ ही समाज की शिक्षा व्यवस्था, छात्रावास भवन के उद्घाटन व सामाजिक मुद्दों पर भी सार्थक चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य ने कहा कि, “यह संस्था केवल भवन निर्माण नहीं कर रही, बल्कि समाज के गौरवशाली इतिहास को पुनर्स्थापित करते हुए भावी पीढ़ी के लिए परिवर्तनकारी प्लेटफॉर्म तैयार कर रही है।” उन्होंने सभी दानदाता परिवारों का आभार भी जताया।
इस अवसर पर धूड़ाराम डेलू, लक्ष्मणराम खिलेरी, भंवरलाल गोदारा, हरिराम सारण, श्रवणराम जाखड़, शारदा चोटिया, धर्मपाल बांगड़वा, रामचन्द्र गोदारा, नरेन्द्र कुमार आर्य, किशनाराम गोदारा, हनुमान महिया, दयानन्द बेनीवाल, संगीता बेनीवाल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। बैठक के अंत में छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी आगंतुकों और दानदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।