NEXT 21 जनवरी, 2025। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी हासिल करने वाले 129 पीटीआई शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। इनमें धौलपुर जिले के 12 शिक्षक भी शामिल हैं। ये शिक्षक पिछले 16 महीने से सेवाएं दे रहे थे।
भर्ती प्रक्रिया में बड़ा फर्जीवाड़ा
शारीरिक शिक्षा शिक्षक सीधी भर्ती-2022 के तहत 5546 पदों पर नियुक्तियां हुई थीं। इसके लिए 12वीं तक की पढ़ाई और शारीरिक शिक्षा में प्रमाण पत्र या डिप्लोमा अनिवार्य था। दस्तावेज़ों के सत्यापन के दौरान 321 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र और दस्तावेज़ संदिग्ध पाए गए। जांच में पता चला कि 244 अभ्यर्थियों ने फर्जी डिग्री और दस्तावेजों का सहारा लेकर नौकरी हासिल की थी।
आगे की कार्रवाई जारी
चयन बोर्ड ने शिक्षा विभाग को इन 244 फर्जी नियुक्तियों की सूची भेज दी है। जांच में यह भी सामने आया कि कई ऐसे लोग नौकरी में थे, जिन्होंने केवल 8वीं तक की पढ़ाई की थी। बोर्ड ने बर्खास्तगी के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का संकेत भी दिया है।
बड़ी खबर: फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले 129 पीटीआई शिक्षक बर्खास्त
Published on: