7 मामलों में परिवार नामजद, 1264 ग्राम सोना हड़पने का है आरोप
न्यायालय ने कहा- बरामदगी शेष, मामला गंभीर
NEXT 28 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। सोना हड़पने के चर्चित मामलों में शामिल आरोपी राधा देवी सुनार को अदालत से बड़ा झटका लगा है। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्रीडूंगरगढ़ ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। राधा देवी पत्नी मदनलाल सुनार, निवासी बिग्गा बास, के खिलाफ 170 ग्राम सोना हड़पने का आरोप है।
अधिवक्ता दीपिका करनाणी ने बताया कि परिवादी कमलेश देवी पत्नी बुधप्रकाश सोनी ने दर्ज एफआईआर में राधा देवी के साथ उसके पुत्र श्रवण कुमार को भी नामजद किया है। परिवादिनी कमलेश देवी की ओर से मामले की दलीलें वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी ने न्यायालय के समक्ष पेश की और जमानत का विरोध किया।
गौरतलब है कि राधा देवी और उसके परिवार में पति मदनलाल सोनी, दोनों पुत्र श्रवणकुमार व बाबुलाल के खिलाफ पहले से ही 1264 ग्राम सोना हड़पने के कुल 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
अदालत ने मामले की गंभीरता और बरामदगी शेष होने को आधार मानते हुए अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया।
अब पुलिस राधा देवी की गिरफ्तारी कर सकती है।
शहर में लगातार सामने आ रहे सोना हड़पने के मामलों से ज्वेलरी व्यवसाय से जुड़े लोग सतर्क।