NEXT 3 अप्रैल, 2025। बीकानेर रेल मंडल के डीआरएम और सीनियर डीसीएम ने श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 को हाई-लेवल करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही इस कार्य को शुरू किया जाएगा।
सामाजिक कार्यकर्ता सुमेरमल सिंघी ने बताया कि लंबे समय से यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए इस मांग को प्रमुखता से उठाया गया था। अब इस स्वीकृति के बाद यात्री सुविधाओं में सुधार होगा और यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में आसानी होगी।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।