NEXT 9 मई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका ने भ्रष्टाचार का रसास्वादन इतनी उम्दा तरीके से किया कि श्रीडूंगरगढ़ कस्बेवासियों के पट्टे प्रशासन शहरों के संग अभियान में भले न बने हो परन्तु सीकर और पाली के निवासियों के पट्टे बनाकर धृष्टता का परिचय दिया है। आज सदन में स्वयं ईओ अविनाश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पट्टों पर भी शीघ्र अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए खारिज किया जाएगा और इसके साथ ही ईओ ने अवैध और नियमों को ताक पर रखकर बनाए गए 19 पट्टों को खारिज करने की सहमति सदन से मांगी। इसलिए इस बार सदन में एक उम्मीद भरा उजास सभी को दिखाई दिया।
नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कोरम पूरा होने के बाद बैठक सुबह 11:30 बजे शुरू हुई। सबसे पहले पूर्व पालिकाध्यक्ष दिवंगत किशनाराम नाई को श्रद्धांजलि दी गई और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया।

बैठक में ईओ अविनाश शर्मा ने सदन के समक्ष बताया कि पूर्व में नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से जो पट्टे जारी किए गए हैं, उन्हें रद्द करने के लिए सदन की स्वीकृति जरूरी है। उन्होंने एकल हस्ताक्षर से बने पट्टों, जोहड़ पायतान पर बने पट्टों और अन्य विवादित मामलों की जानकारी दी।

पार्षद सोहनलाल ओझा ने सुझाव दिया कि पालिका की सारी भूमि और संपत्तियों का विस्तृत ब्यौरा आमजन के समक्ष लाया जाए। पार्षद विनोदगिरी गुसाईं, नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख और पार्षद जगदीश गुर्जर ने अवैध पट्टे जारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए एसीबी जांच कराने का प्रस्ताव रखा।
खसरे नम्बर 1209/927 में बने कुल 19 अवैध पट्टों को खारिज किया जाएगा। ये कोर्ट के पीछे की तरफ बने हुए है जो निम्न है-
बाबुलाल/ पूर्णाराम मेघवाल बिग्गाबास, राजेश/ हरिराम जाट पिलानिया वार्ड नं 16, प्रभुराम/ भँवरलाल जाखड़ वार्ड नं 11, शारदा देवी/ प्रभुराम जाट वार्ड नं 11, इमरती देवी/ जयचंद्रराम जाट वार्ड नं 11, राजुदेवी/ पपुराम जाट वार्ड नं 11, चंद्रप्रकाश/महावीर प्रसाद ब्राह्मण वार्ड नं 14, सन्तोष देवी/किशोर जाट वार्ड 13, राजेन्द्र कुमार/ तोलाराम ब्राह्मण वार्ड 14, मुख्तार/ सदीक दमामी वार्ड नं 1, जयचंद/ जैसाराम जाट वार्ड 11, राजेश/हरिराम पिलानिया वार्ड 16, विवेक/ रामलाल प्रजापत वार्ड 19, धनेखान/ अकबर खान वार्ड 14, महादेव/शंकरलाल ब्राह्मण वार्ड 29, हनीफ/सादिक खां दमामी वार्ड 1, शहबाज/ मो. शाबिर तंवर वार्ड 22, राजाराम/पेमाराम जाट वार्ड 3, महेश/ भगीरथ मेघवाल वार्ड नं 15
दो गवाह, दोनों अनभिज्ञ, एफिडेविट देकर स्वीकार किया, एकल हस्ताक्षरित
गौरतलब है कि इन 19 पट्टों पर जिन दो गवाहों रामकुमारी पत्नी नोरंगलाल सुनार बिग्गाबास और मुमताज पुत्र गनिश्या काजी निवासी बिग्गा बास ने हस्ताक्षर किए है उन्हें पता भी नहीं है कि उनके गवाह रूप में पट्टा पत्रावलियों पर हस्ताक्षर है। हालांकि एक गवाह के अंगूठे की छाप है। दोनों गवाह 70 वर्ष से ऊपर के है। इन दोनों ने पालिका में एफिडेविट दिया है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और ये इन पट्टाधारकों को व्यक्तिगत रूप से नहीं जानते हैं। इसके साथ ही ये सभी पट्टे एकल हस्ताक्षरित है। जिसमें तात्कालीन ईओ प्रदीप मीणा के हस्ताक्षर है।

पार्षद भरत सुथार ने गोचर भूमि पर वर्षों से रह रहे लोगों को स्वामित्व देने का मुद्दा उठाया, जबकि पार्षद रामसिंह जागीरदार ने पालिका की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की। इसी दौरान पार्षद जगदीश गुर्जर ने रेगर समाज व भार्गव समाज को छात्रावास निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव भी रखा।
पूर्व में खारिज किये गए 7 पट्टे
पुष्पा देवी /चनणमल बोहरा कालुबास, दिलीप कुमार/ ताराचन्द इंदौरीया आडसर बास, मोहनलाल/ पूर्णाराम प्रजापत आडसर बास, मोनिका/ दिलीप कुमार इंदौरिया आडसर बास, संतोष कुमार/ रेवंतमल नैण रिड़ी हाल आडसर बास, राजपाल/ विजयपाल जाट आडसर बास, कमल कुमार/ राधेश्याम नाई कालुबास के खसरे नम्बर 1067 में बने हुए 7 पट्टों को खारिज किया गया है।

बैठक में नानूराम कुचेरिया, पवन उपाध्याय, रज्जत आसोपा सहित कई पार्षद व पालिका अधिकारी मौजूद रहे।