#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बड़ी खबर: श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम ने लिखमादेसर में होने वाली खेल प्रतियोगिता की पूर्व अनुमति को किया रद्द

By Next Team Writer

Published on:

NEXT 13 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ग्राम लिखमादेसर में होने वाली खेल प्रतियोगिता को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। एसडीएम शुभम शर्मा ने जारी आदेश में ग्राम पंचायत की ओर से खसरा नंबर 411 (गैर मुमकिन जोहड़ पायतन, रकबा 6.77 है.) पर हो रही प्रतियोगिता को रोकने के निर्देश दिए हैं।

ग्राम लिखमादेसर के कुछ लोगों ने एसडीएम कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर कहा था कि जिस भूमि पर प्रतियोगिता हो रही है, वह राजस्व न्यायालय में विचाराधीन है और पायतन भूमि का स्वरूप बदलकर क्रिकेट पिच बना दी गई है। इस पर रोक लगाई जाए।

मामले की जांच रिपोर्ट तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ से मांगी गई।
रिपोर्ट में सामने आया कि-

  • ग्राम पंचायत ने लगभग 2.3 हैक्टेयर जमीन पर चारदीवारी बनाकर खेल स्टेडियम तैयार किया।
  • वहीं दूसरी ओर पायतन भूमि का स्वरूप बदलते हुए क्रिकेट पिच बना दी।
  • इसी खसरे में अन्य चार अतिक्रमण प्रकरण भी लंबित हैं, जिन पर हाईकोर्ट का स्थगन आदेश है।
  • इसके अलावा प्रकरण पीएलपीसी प्रकरण संख्या 44 पर दर्ज है।

अनुमति आदेश हुआ निरस्त

रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने कहा कि चूंकि यह भूमि विवादित है और पीएलपीसी प्रकरण संख्या 44 पर दर्ज है, इसलिए इस भूमि पर खेल आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती।
इस कारण 5 सितंबर 2025 को जारी की गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।

ग्रामीणों द्वारा भेजा गया वीडियो, बताया जा रहा है कि यह खेल इसी खसरे पर हो रहा है। ग्रामीणों ने आदेश के उल्लंघन का लगाया आरोप

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 मोमासर में एमबीडीडी महा अभियान में रक्तदान करने का आह्वान🟢 विश्व की सबसे ऊंची इमारत ‘बुर्ज खलीफा’ में पहुंच NEXT ने स्थापित किया नया कीर्तिमान🟢 हिंदी दिवस पर बच्चों ने दिखाई कलम की ताकत🟢 बड़ी खबर: श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम ने लिखमादेसर में होने वाली खेल प्रतियोगिता की पूर्व अनुमति को किया रद्द🟢 हिन्दी प्रचार समिति का वार्षिकोत्सव कल, देशभर के साहित्यकार होंगे शामिल🟢 श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट परिसर में पक्षकारों के बीच आपसी सहमति से हुआ समझौता, कुल 164 प्रकरणों का निस्तारण