NEXT 13 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। ग्राम लिखमादेसर में होने वाली खेल प्रतियोगिता को लेकर बड़ा फैसला सामने आया है। एसडीएम शुभम शर्मा ने जारी आदेश में ग्राम पंचायत की ओर से खसरा नंबर 411 (गैर मुमकिन जोहड़ पायतन, रकबा 6.77 है.) पर हो रही प्रतियोगिता को रोकने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम लिखमादेसर के कुछ लोगों ने एसडीएम कार्यालय को ज्ञापन सौंपकर कहा था कि जिस भूमि पर प्रतियोगिता हो रही है, वह राजस्व न्यायालय में विचाराधीन है और पायतन भूमि का स्वरूप बदलकर क्रिकेट पिच बना दी गई है। इस पर रोक लगाई जाए।
मामले की जांच रिपोर्ट तहसीलदार श्रीडूंगरगढ़ से मांगी गई।
रिपोर्ट में सामने आया कि-
- ग्राम पंचायत ने लगभग 2.3 हैक्टेयर जमीन पर चारदीवारी बनाकर खेल स्टेडियम तैयार किया।
- वहीं दूसरी ओर पायतन भूमि का स्वरूप बदलते हुए क्रिकेट पिच बना दी।
- इसी खसरे में अन्य चार अतिक्रमण प्रकरण भी लंबित हैं, जिन पर हाईकोर्ट का स्थगन आदेश है।
- इसके अलावा प्रकरण पीएलपीसी प्रकरण संख्या 44 पर दर्ज है।
अनुमति आदेश हुआ निरस्त
रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम ने कहा कि चूंकि यह भूमि विवादित है और पीएलपीसी प्रकरण संख्या 44 पर दर्ज है, इसलिए इस भूमि पर खेल आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती।
इस कारण 5 सितंबर 2025 को जारी की गई अनुमति को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।