NEXT 16 मई, 2025। 30 अप्रैल 2025 को समता कॉलोनी, रायपुर में हुई 15 लाख रुपये की लूट का खुलासा करते हुए रायपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। लूट की यह योजना राजस्थान और छत्तीसगढ़ के अपराधियों ने मिलकर बनाई थी। पुलिस ने आरोपियों से लूटी गई 15 लाख रुपये की नगदी, एक स्कूटी और 6 मोबाइल फोन (कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपये) जब्त किए हैं। दो आरोपी अब भी फरार हैं।

घटना का विवरण:
प्रार्थी महावीर शर्मा, निवासी ग्राम उदरासर, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर जो रायपुर के समता कॉलोनी में किराए पर रहकर होलसेल इलेक्ट्रिक सामान की मार्केटिंग करता है, 30 अप्रैल को एक्टिवा से लाखों रुपये लेकर घर लौट रहा था। केदार अस्पताल के पीछे गली में तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसे गिराकर ईंट से सिर पर वार किया और बैग लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच व खुलासा:
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा आजाद चौक थाना की टीम ने CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर कार्य करते हुए राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ से आरोपी राकेश भार्गव उर्फ कालू को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लूट की पूरी साजिश का खुलासा हुआ।
मुख्य आरोपी रायपुर में रह रहा भवानी शंकर सारस्वत है, जिसने लूट की योजना बनाकर श्रीडूंगरगढ़ निवासी योगेश के माध्यम से तीन युवकों को लूट के लिए बुलाया था। भवानी शंकर को पहले से प्रार्थी के पैसों की जानकारी थी।
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
- भवानी शंकर सारस्वत पुत्र राजेंद्र कुमार, 24 वर्ष, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर, हाल रायपुर (मुख्य योजनाकर्ता)
- भवानी शंकर सारस्वत उर्फ लालजी पुत्र हरिदत्त, 29 वर्ष, लूणकरणसर, बीकानेर, हाल अंबिकापुर
- रवि शर्मा पुत्र शिवरतन शर्मा, 21 वर्ष, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर, हाल अंबिकापुर
- गुनानंद प्रजापति पुत्र गिरधारी लाल प्रजापति, 25 वर्ष, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर
- राकेश भार्गव उर्फ कालू पुत्र ओमप्रकाश भार्गव, उम्र 25 वर्ष, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर
फरार आरोपी:
- योगेश नाई, निवासी मोमासर बास, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर
- रामलाल, निवासी श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर