NEXT 20 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। उद्यान विभाग की ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ योजनान्तर्गत सूक्ष्म सिंचाई योजना में संशोधन किया गया है। अब फव्वारा सिंचाई संयंत्र (डीबीटी) की स्थापना पर किसानों को डीलर्स के बिल भी मान्य होंगे। पहले केवल निर्माता ही बिलिंग के लिए अधिकृत थे। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक मुकेश गहलोत ने बताया कि जयपुर स्थित आयुक्तालय से जारी इस संशोधन से जिले के किसानों को सीधा फायदा मिलेगा और योजना के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी तेजी आएगी।

जिले में जल संकट और सिंचाई दक्षता बढ़ाने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। स्वीकृत 2121.66 लाख रुपए की कार्ययोजना के तहत 8739 हैक्टेयर क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। इसमें सब्जियों की खेती के लिए 245 हैक्टेयर में ड्रिप, बगीचों के लिए 76 हैक्टेयर में ड्रिप, 635 हैक्टेयर में मिनी स्प्रिंकलर और 7783 हैक्टेयर में फव्वारा सिंचाई स्थापना का लक्ष्य तय किया गया है।
योजना के तहत लघु व सीमांत कृषक, एससी, एसटी और महिला कृषकों को इकाई लागत का 75 प्रतिशत तथा अन्य सामान्य किसानों को 70 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा। प्रति लाभार्थी न्यूनतम 0.2 हैक्टेयर से अधिकतम 5 हैक्टेयर तक अनुदान देने का प्रावधान है। विस्तृत जानकारी के लिए किसान ‘राज किसान सुविधा’ ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या नजदीकी कृषि पर्यवेक्षक तथा सहायक कृषि अधिकारी (उद्यान) से संपर्क कर सकते हैं।