#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

आज का ताज़ा न्यूज़ पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

प्रदेश उपाध्यक्ष बने बिहारीलाल बिश्नोई का श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भव्य स्वागत

By Next Team Writer

Updated on:

कितासर में 51 किलो की माला… गुसाईंसर में गुड़ से तौलकर अभिनंदन

NEXT 4 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारीलाल बिश्नोई के बीकानेर आगमन पर श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को जगह–जगह भव्य स्वागत कार्यक्रम हुए।

कितासर: विधायक ने पहनाया पूनरासर बालाजी की कृपा का पट्टा,  कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाई

बिश्नोई जब कितासर पहुंचे तो स्वागत में भारी भीड़ जुटी।

विधायक ताराचंद सारस्वत ने पूनरासर बालाजी की माला पहनाकर अभिनंदन किया।

मोमासर की ओर से कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की विशाल फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया और मंडल अध्यक्ष नरेश मोट भी मौजूद रहे।

नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़: मंच पर साफा पहनाकर अभिनंदन

नगरपालिका परिसर में आयोजित स्वागत कार्यक्रम में विधायक सारस्वत ने बिश्नोई को साफा पहनाकर सम्मानित किया। पार्षदों, चेयरमैन मानमल शर्मा और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही।

गुसाईंसर: ढोल-नगाड़ों के बीच जेसीबी से पुष्पवर्षा, गुड़ से तौला

प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद गुसाईंसर प्रथम आगमन ने स्वागत की परंपरा को नया स्वरूप दिया।

  • ढोल–नगाड़ों की गूंज,
  • जेसीबी से पुष्पवर्षा,
  • और कार्यकर्ताओं द्वारा गुड़ से तौलकर किए गए स्वागत ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

समारोह में विधायक सारस्वत, जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवर जांगीड, कोजूराम सारस्वत, शिवरतन ओझा, पवन स्वामी, मदन दास स्वामी, अशोक मारू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जोधासर, लखासर, बेनीसर, झंझेऊ और शेरुणा में भी उत्साह

पूरे विधानसभा क्षेत्र में बिश्नोई के आगमन को लेकर उत्साह साफ दिखा।

  • बेनीसर और लखासर में मंडल अध्यक्ष महेंद्र तंवर,
  • जोधासर में सुरेंद्र स्वामी,
  • झंझेऊ और शेरुणा में भाजपा सोशल मीडिया जिला संयोजक पवन स्वामी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया।

नेतृत्व का आभार, सरकार की उपलब्धियाँ गिनाईं

अपने संबोधन में बिश्नोई ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि यह दायित्व जनता के बीच और अधिक मेहनत की प्रेरणा देता है। उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को विस्तार से बताया।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 राजकीय विधि स्नातकोत्तर महाविद्यालय में MSME व SHG पर जागरूकता व्याख्यान🟢 अनुराग सेवा संस्थान के राष्ट्रीय सम्मान घोषित: कवि रवि पुरोहित को ‘अखिल भारतीय अनुराग साहित्य सम्मान’