NEXT 3 अप्रैल, 2025। बीकानेर-सादुलपुर रेलखंड के मोलीसर-चूरू स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते रेलवे ने ब्लॉक लिया है। इस कारण देपालसर स्टेशन पर कुछ रेलगाड़ियों का ठहराव अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि दोहरीकरण कार्य के कारण निम्न रेलगाड़ियां निर्धारित अवधि तक देपालसर स्टेशन पर नहीं रुकेंगी—
- गाड़ी संख्या 54789 (रेवाड़ी-बीकानेर) – 07 अप्रैल 2025 से 18 अप्रैल 2025 तक।
- गाड़ी संख्या 04850 (चूरू-रतनगढ़) – 07 अप्रैल 2025 से 27 मई 2025 तक।
- गाड़ी संख्या 14891 (जोधपुर-हिसार) – 07 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले अपनी गाड़ी की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त करें।