#टॉप न्यूज़ राजस्थान NEXT विशेष जॉब/ एजुकेशन जीवन मंत्र

बीकानेर को मिला बड़ा तोहफा, 100 बीघा ज़मीन पर बनेगा पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट ‘कबीर वाटिका पार्क’

By Next Team Writer

Updated on:

NEXT 12 अप्रैल, 2025। सरकार ने बीकानेर को एक नई सौगात दी है। रिडमलसर के जोयड़ पायतान इलाके में पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट ‘कबीर वाटिका पार्क’ बनने जा रहा है। यह पार्क करीब 100 बीघा (लगभग 22 हेक्टेयर) क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

पार्क में होंगी आधुनिक सुविधाएं
यह पार्क जयपुर के सिटी पार्क, कोटा के ऑक्सीजन पार्क और अहमदाबाद के नगर वन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें बॉटनिकल गार्डन, वाटर बॉडी, पक्षी अवलोकन क्षेत्र, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, बच्चों के लिए किड्स जोन और बुजुर्गों के लिए अलग जोन शामिल होंगे। साथ ही फूड जोन, कैफे, सिटी बाजार और एम्फीथिएटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

कबीर की थीम पर आधारित होगा पार्क
पार्क का नाम संत कबीर के नाम पर ‘कबीर वाटिका’ रखा गया है। इसमें कबीर की विचारधारा और जीवनदर्शन को थीम के रूप में शामिल किया जाएगा, जिससे बीकानेर की सांस्कृतिक पहचान को और बल मिलेगा।

अतिक्रमण हटाकर शुरू हुआ कार्य
पार्क बनने वाली जमीन पर पहले अतिक्रमण था। भूमाफियाओं ने पिलर लगाकर अवैध प्लॉट काटने शुरू कर दिए थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर बीडीए, राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण हटाया गया। अब जमीन की चारदीवारी और फेसिंग का कार्य पूरा हो चुका है।

देवीकुंड क्षेत्र का होगा सौंदर्यीकरण
पार्क के पास स्थित ऐतिहासिक देवीकुंड सागर क्षेत्र में भी सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। यहां ओपन थिएटर, रंगमंच, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था, तालाब की मरम्मत और रियासतकालीन ढांचों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।

निर्माण की दिशा में बढ़ते कदम
बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाने के लिए टेंडर जारी किया था। 3 अप्रैल को यह टेंडर खुला और अब चयनित फर्म को 50 दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करनी है। इसके बाद निर्माण का टेंडर जारी किया जाएगा।

प्रशासन का विजन
जिला कलेक्टर एवं बीडीए अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने बताया कि यह पार्क परिवारों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट होगा। देवीकुंड सागर का ऐतिहासिक तालाब, शिव मंदिर और छतरियां इसे विशेष आकर्षण प्रदान करेंगी। बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और पहले चरण का काम एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है।

Next Team Writer

हम, कमल और नारायण, हमें खुशी है कि हम NEXT टीम का हिस्सा है। यहाँ पर हमें कंटेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। हमारा उद्देश्य आपको हर विषय पर सटीक और विस्तृत जानकारी प्रदान करना है। यदि आपको किसी भी विषय पर जानकारी की आवश्यकता हो या कोई सवाल हो, तो आप बेझिझक हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमारा प्रयास है कि आपको पूरी और सही जानकारी मिले।

Leave a Comment

WhatsApp

NEXT ( News Excellent Today )

NEXT (News Excellent Today) में आपका स्वागत है! यह है WhatsApp पर जुड़ने का सही मौका — NEWS का पावरहाउस, जहाँ आपको मिलेंगी भरोसेमंद और तेज़ खबरें, गहराई से की गई घटनाओं की पड़ताल, किसानों के लिए ताज़ा मंडी भाव, युवाओं के लिए जॉब व एजुकेशन अपडेट, खेल समाचार, राशिफल, हेल्थ टिप्स और शेयर मार्केट की हलचल — यानी हर ज़रूरी खबर एक ही जगह पर। यह है #संपादक_न्यूज़ का असली ठिकाना, जहाँ हर खबर मिलती है जिम्मेदारी और सच्चाई के साथ। 🟢 अभी नीचे क्लिक करें और जुड़िए NEXT से!

लोड हो रहा है...
🟢 श्रीडूंगरगढ़ में कल होगा उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई एवं अटल जन सेवा शिविर🟢 फार्मर रजिस्ट्री करवाने पर ही किसानों को मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त : कलेक्टर🟢 2006 बैच के छात्रों ने किया गुरुओं का सम्मान, बैंड-बाजे के साथ स्वागत… पुरानी यादों में खोए शिष्य🟢 विद्यार्थियों के लिए खबर: आधी पेनल्टी माफ : अब 10 से 15 सितंबर तक भर सकेंगे चालान🟢 कितासर में विधिक जागरूकता शिविर, छात्र-छात्राओं को मिली महत्वपूर्ण जानकारी🟢 TSS में निःशुल्क पेट, आंत एवं लीवर रोग जांच शिविर कल🟢 किसानों की बैठक में बिजली व फसल नुकसान पर उठी आवाज🟢 ईद मिलादुन्नबी पर तीसरा विशाल रक्तदान शिविर कल🟢 15वें उप राष्ट्रपति को मिलकर बधाई दी सम्पत सारस्वत बामनवाली ने