NEXT 12 अप्रैल, 2025। सरकार ने बीकानेर को एक नई सौगात दी है। रिडमलसर के जोयड़ पायतान इलाके में पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा पिकनिक स्पॉट ‘कबीर वाटिका पार्क’ बनने जा रहा है। यह पार्क करीब 100 बीघा (लगभग 22 हेक्टेयर) क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
पार्क में होंगी आधुनिक सुविधाएं
यह पार्क जयपुर के सिटी पार्क, कोटा के ऑक्सीजन पार्क और अहमदाबाद के नगर वन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसमें बॉटनिकल गार्डन, वाटर बॉडी, पक्षी अवलोकन क्षेत्र, जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, बच्चों के लिए किड्स जोन और बुजुर्गों के लिए अलग जोन शामिल होंगे। साथ ही फूड जोन, कैफे, सिटी बाजार और एम्फीथिएटर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
कबीर की थीम पर आधारित होगा पार्क
पार्क का नाम संत कबीर के नाम पर ‘कबीर वाटिका’ रखा गया है। इसमें कबीर की विचारधारा और जीवनदर्शन को थीम के रूप में शामिल किया जाएगा, जिससे बीकानेर की सांस्कृतिक पहचान को और बल मिलेगा।
अतिक्रमण हटाकर शुरू हुआ कार्य
पार्क बनने वाली जमीन पर पहले अतिक्रमण था। भूमाफियाओं ने पिलर लगाकर अवैध प्लॉट काटने शुरू कर दिए थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर बीडीए, राजस्व विभाग और ग्राम पंचायत की संयुक्त कार्रवाई में अतिक्रमण हटाया गया। अब जमीन की चारदीवारी और फेसिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
देवीकुंड क्षेत्र का होगा सौंदर्यीकरण
पार्क के पास स्थित ऐतिहासिक देवीकुंड सागर क्षेत्र में भी सौंदर्यीकरण का काम शुरू कर दिया गया है। यहां ओपन थिएटर, रंगमंच, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था, तालाब की मरम्मत और रियासतकालीन ढांचों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
निर्माण की दिशा में बढ़ते कदम
बीकानेर विकास प्राधिकरण (BDA) ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करवाने के लिए टेंडर जारी किया था। 3 अप्रैल को यह टेंडर खुला और अब चयनित फर्म को 50 दिनों के भीतर रिपोर्ट तैयार करनी है। इसके बाद निर्माण का टेंडर जारी किया जाएगा।
प्रशासन का विजन
जिला कलेक्टर एवं बीडीए अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने बताया कि यह पार्क परिवारों के लिए एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट होगा। देवीकुंड सागर का ऐतिहासिक तालाब, शिव मंदिर और छतरियां इसे विशेष आकर्षण प्रदान करेंगी। बीडीए आयुक्त अपर्णा गुप्ता ने कहा कि इस परियोजना को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा और पहले चरण का काम एक साल में पूरा करने का लक्ष्य है।