NEXT 29 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। भादवा महीने का सबसे बड़ा मेला, पूनरासर हनुमान धाम में पूरे शबाब पर है। बीकानेर-जयपुर नेशनल हाइवे इन दिनों पूरी तरह बजरंगबली के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा है। बीकानेर से 65 किलोमीटर दूर पूनरासर धाम तक श्रद्धालुओं का रेला ही रेला उमड़ रहा है।
हर ओर भक्तों की भीड़
देशभर से हजारों की तादाद में भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं। सैकड़ों पैदल यात्री संघ बीकानेर व आसपास के इलाकों से रवाना होकर धाम पहुंच रहे हैं। बाबा के निज मंदिर और खेजड़ी धाम में श्रद्धालुओं की लम्बी कतारें लगी हैं।
निःशुल्क सेवा का सिलसिला
मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को घी, आटा और शक्कर निःशुल्क दी जा रही है। वहीं, गांव के घर-आंगन भी मेहमान भक्तों से गुलजार हैं। जय सियाराम धर्मशाला पूरी तरह भर चुकी है।
हाईवे पर लंबा जाम
श्रद्धालुओं की भीड़ का असर हाईवे पर भी दिखा। बीकानेर से निकलते ही सड़क पर पैदल यात्रियों का सैलाब उमड़ा। इससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सबसे ज्यादा परेशानी महिला श्रद्धालुओं और बच्चों को उठानी पड़ी।
जगह-जगह सेवा शिविर
भक्तों की सेवा के लिए सेवादार हर मोड़ पर खड़े हैं। पैदल यात्रियों को चाय, नाश्ता, शरबत, पकौड़ी, फल और मेडिकल सुविधा दी जा रही है।
पुलिस प्रशासन सतर्क
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए श्रीडूंगरगढ़ और सेरूणा थाना पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मेले की निगरानी के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पुलिस मित्र तैनात हैं। सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।
चौपाइयों से गूंजा धाम
तीन दिवसीय मेले में पूरा पूनरासर गांव भक्ति रस में डूबा हुआ है। मंदिर में अखंड रामचरित मानस पाठ चल रहा है। “जय हनुमान ज्ञान गुण सागर” जैसी चौपाइयों से वातावरण गूंज रहा है और हर ओर बजरंगी भक्ति का रंग नजर आ रहा है।