NEXT 12दिसम्बर, 2024। “मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव” के तहत रोजगार और शिक्षा को बढ़ावा देने के मद्देनजर जोधपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य भर के 15,000 युवाओं को राजकीय सेवाओं में नियुक्ति पत्र सौंपे। और इसी क्रम में बीकानेर जिले में 324 नवचयनित सरकारी कर्मचारियों को रविन्द्र रंगमंच में हुए सीधे प्रसारण कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र सौंपे गए।

इस दौरान श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर (पूर्व) विधायक सिद्धि कुमारी और बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला शिक्षा अधिकारी गजानंद व्यास ने बताया कि कुल 12,081 छात्राओं को साइकिल, 1,069 विद्यार्थियों को टूल किट, 1,068 विद्यार्थियों को टैबलेट और 306 बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी।