NEXT 28 जनवरी, 2025। श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाहों के आर्थिक सहयोग से बीकानेर की पीबीएम अस्पताल में 45 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य करवाया गया है। महापुरुष समारोह समिति के अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में प्रसूति गृह में कक्षों को अत्याधुनिक तरीके से सुसज्जित किया गया है। अब ये प्रसूति गृह के कक्ष प्रसूति महिलाओं के लिए और अधिक काम आ पाएंगे।
राठी ने बताया कि इन कक्षों का कल बुधवार को सुबह 11बजे भव्य लोकार्पण किया जाएगा। एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में राजस्थान गौरव भीखमचन्द पुगलिया मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसके साथ ही देशनोक पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा विशिष्ट अतिथि, विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया स्वागताध्यक्ष के रूप में और पीबीएम अधीक्षक पी. के. सैनी कार्यक्रम संयोजक के रूप में उपस्थित रहेंगे।
45 लाख रुपयों की लागत से प्रसूति गृह को बनाया अत्याधुनिक, श्रीडूंगरगढ़ के भामाशाहों ने बीकानेर पीबीएम में करवाया विकास कार्य

Updated on:

