NEXT 22 मार्च, 2025। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत बीछवाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देश पर पुलिस ने देर रात एक युवक को गिरफ्तार कर 7.70 ग्राम अवैध स्मैक जब्त की।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान गंगाशहर निवासी संजय स्वामी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस अब मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी का संबंध किसी बड़े नशा तस्कर गिरोह से तो नहीं है। जिले में नशे के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है, ताकि अवैध नशे के व्यापार पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।