NEXT 11 अप्रैल, 2025। बीकानेर शहर में लगातार बढ़ती मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम कसते हुए बीकानेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस थाना नोखा क्षेत्र में हुई इस कार्यवाही में आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 29 चोरी की मोटरसाइकिलों का खुलासा किया गया है।
बीकानेर पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशानुसार थाना नोखा के थानाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित अनुसंधान करते हुए गणेश पुत्र किशनलाल प्रजापत, निवासी कांकरिया चौक, नोखा को गिरफ्तार किया।
गणेश चोरी की मोटरसाइकिलों के चेसिस नंबर घिसकर, फर्जी RC (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) तैयार कर उन्हें बेचने के प्रयास में था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 24 मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जबकि उससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर 5 और चोरी की बाइकें जल्द ही बरामद की जाएंगी।
आरोपी द्वारा मोटरसाइकिलों की बिक्री के लिए फॉर्म नं 29 और 30 पर फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे। इस मामले में अभी भी गहन अनुसंधान जारी है और अन्य संभावित चोरी की वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।
बीकानेर पुलिस की इस कार्यवाही से शहर में मोटरसाइकिल चोरी के बढ़ते मामलों पर प्रभावी अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा की भावना और मजबूत होगी।
