NEXT 1मार्च, 2025। 69वें विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह में बीकानेर रेल मंडल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई प्रतिष्ठित शील्ड प्रदान की गईं। इसके उपलक्ष्य में जब मंडल के अधिकारी शील्ड के साथ बीकानेर पहुंचे, तो रेलकर्मियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
रेलवे कर्मियों ने द्वितीय स्टेशन द्वार (प्लेटफार्म नंबर 06) से जुलूस निकालकर मॉडर्न मार्केट होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक मार्च किया और इस उपलब्धि को उत्सव के रूप में मनाया।

बीकानेर रेल मंडल को निम्नलिखित क्षेत्रों में शील्ड प्राप्त हुई हैं:
वाणिज्य विभाग – बेस्ट क्लीन कप (एनएसजी 1 से 6), रेल मदद शील्ड
विद्युत विभाग – सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम शील्ड
परिचालन विभाग – गतिशक्ति टर्मिनल व ट्रैफिक सुविधाएं कार्य शील्ड
कार्मिक विभाग – कार्मिक शील्ड
टिकट चेकिंग कप – वाणिज्य विभाग के सुखविंदर सिंह (टीटीआई/हिसार) को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया
रेल अधिकारियों ने कर्मठता पर दिया जोर
मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों ने सभी रेलकर्मियों से इसी प्रकार समर्पण और मेहनत के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन जयप्रकाश, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया, सहायक कार्मिक अधिकारी भारत भूषण वर्मा, सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजकुमार स्वर्णकार (P/S), होशियार सिंह (F/S), CMI मोहम्मद अहमद सिद्दीकी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार बिस्सा, CCC अमन मल्होत्रा, जन शिकायत निरीक्षक द्वारका प्रसाद छींपा सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।