बोले- बॉर्डर एरिया में इंटेलिजेंस इनपुट पर रहेगा फोकस, राज्य सरकार की प्राथमिकता ही हमारी प्राथमिकता
NEXT 23 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर रेंज के नए IG हेमंत शर्मा ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। रेंज कार्यालय पहुंचने पर बीकानेर एसपी कावेंद्र सिंह सागर, एडीएसपी सौरभ तिवारी और आईपीएस विशाल जांगिड़ ने उनकी अगवानी की।

मीडिया से बातचीत में IG हेमंत शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता ही उनकी प्राथमिकता रहेगी। खासकर बॉर्डर क्षेत्र में इंटेलिजेंस इनपुट पर गंभीरता से काम किया जाएगा। सीमा सुरक्षा बल (BSF) और अन्य एजेंसियों के साथ बेहतर समन्वय बनाया जाएगा ताकि संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके।

IG हेमंत शर्मा पहले श्रीगंगानगर के एसपी भी रह चुके हैं। बॉर्डर क्षेत्र की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि इस अनुभव का लाभ रेंज के सुरक्षा प्रबंधन में मिलेगा।

पूर्व IG ओमप्रकाश पासवान का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि उनके नेतृत्व में कई अच्छे नवाचार हुए, जिनमें आगे और वैल्यू एडिशन किया जाएगा। उन्होंने कहा, “रेंज में एक अच्छी टीम है, जनता का पुलिस पर भरोसा मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है।”
