NEXT 18 सितम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। 14 वर्षीय स्केटिंग प्रतियोगिता में राजकीय इचरज देवी पटावरी विद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पदक अपने नाम किए।

आइना पुत्री ओमप्रकाश ने स्वर्ण पदक, संगीता पुत्री ताराचंद ने रजत पदक और विक्कीसा पुत्री सांवरमल ने कांस्य पदक हासिल कर गांव का नाम रोशन किया। आइना और संगीता का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
ग्राम पंचायत में हुआ सम्मान समारोह
बाबुलाल गर्ग ने बताया कि ग्राम पंचायत मोमासर में विजेता छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया। सरपंच जुगराज संचेती, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज संचेती, विद्याधर शर्मा, मुकेश, गौरी शंकर, श्रवण सैन, बजरंग प्रजापत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

विद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य सविता गुप्ता, शिक्षिका सरिता, जयश्री व शिक्षक महेंद्र, सहदेव, जगदीश, रामकिशन, कमलेश और भागीरथ ने छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया।

ग्रामीणों ने छात्राओं की उपलब्धि पर गर्व जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।