2.85 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज परिसर में होगा निर्माण, केंद्रीय मंत्री मेघवाल करेंगे भूमि पूजन
NEXT 2 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बीकानेर में अब खाद्य पदार्थों की ऑर्गेनिक और माइक्रोबायोलॉजिकल जांच यहीं होगी। इसके लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला और जैविक प्रमाणीकरण प्रयोगशाला का निर्माण सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज परिसर में किया जा रहा है।
इसका भूमि पूजन व शिलान्यास शनिवार शाम 7 बजे केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल करेंगे।
2 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बनने वाली यह प्रयोगशाला अब तक बाहर भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थों के सैंपलों की जांच को बीकानेर में ही संभव बनाएगी। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी, साथ ही आमजन को तेजी से रिपोर्ट भी मिल सकेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध ने बताया कि यहां न केवल सामान्य खाद्य पदार्थों की जांच, बल्कि ऑर्गेनिक प्रमाणीकरण और माइक्रोबायोलॉजी टेस्टिंग भी की जाएगी।