NEXT 4 दिसम्बर, 2025 श्रीडूंगरगढ़। नव नियुक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अश्विनी विज बुधवार को बीकानेर पदभार ग्रहण करने जा रहे थे। इसी दौरान वे श्रीडूंगरगढ़ पहुँचे, जहां कोर्ट परिसर में उनका सपत्नीक स्वागत किया गया।

कोर्ट परिसर में स्वागत के दौरान एडीजे सरिता नौशाद, बार संघ अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत, वरिष्ठ अधिवक्ता मोहनलाल सोनी, गोपीराम जानू, भरतसिंह राठौड़, साजिद खान, बाबूलाल दर्जी, कैलाश सारस्वत, पूनमचंद मारू, राधेश्याम दर्जी, ललित मारू, रामलाल, केके पुरोहित, संजय बोहरा, ओम बारोठिया, ओमप्रकाश मिडल, अबरार खान, प्रकाश पुरोहित, सुखदेव व्यास, अश्विनी व्यास सहित समेत कई अधिवक्ता और अभियोजन अधिकारी सपन कुमार, लोक अभियोजक सोहन नाथ सिद्ध सहित कोर्ट का स्टाफ मौजूद रहे। सभी ने नव नियुक्त जिला जज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी ने बताया कि अश्विनी विज वकील कोटे से जज बने हैं और उन्होंने 18 साल तक वकालत की है।

स्वागत के दौरान जिला जज विज ने कहा कि “आप सभी का स्नेह और सम्मान मैं उम्रभर याद रखूंगा।”

पदभार ग्रहण से पहले श्रीडूंगरगढ़ आगमन पर जिस गर्मजोशी से उनका अभिनंदन हुआ, उसे लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह नजर आया।















