NEXT 21 जुलाई, 2025 श्रीडूंगरगढ़। बारिश के मौसम में सांप निकलने की घटनाएं बढ़ गई हैं। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के रीडी गांव निवासी एक युवक को कोबरा सांप ने उस वक्त डस लिया, जब वह उसका रेस्क्यू कर रहा था। हालत बिगड़ने पर युवक को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल से बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
25 वर्षीय पप्पू राम भार्गव पिछले दो वर्षों से सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं और अब तक करीब 2000 से ज्यादा सांपों को बचा चुके हैं। सोमवार को उन्हें बाना रोही क्षेत्र में एक सांप पकड़ने के लिए बुलाया गया था। मौके पर पहुंचते ही जब उन्होंने कोबरा को पकड़ने का प्रयास किया, तो सांप ने डस लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही आपनो गांव सेवा समिति के सेवादार प्रियंक शाह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और पप्पू को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे 108 एंबुलेंस से पीबीएम ट्रॉमा सेंटर, बीकानेर रेफर कर दिया गया।
रेस्क्यू किए गए कोबरा को भी एक डिब्बे में सुरक्षित रखकर अस्पताल के साथ ले जाया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पप्पू राम अब तक कई लोगों की जान बचा चुके हैं और बिना किसी सरकारी मदद के यह सेवा करते हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।