NEXT 27 जनवरी, 2025। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के तहत सोमवार को 11 जिलों में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन किया। सभी जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए। इससे पहले 25 जनवरी को भी 5 जिलाध्यक्षों का निर्वाचन हुआ था। अब तक पार्टी ने 16 जिलों में जिलाध्यक्षों का चयन कर लिया है।

सोमवार को इन जिलों में चुने गए जिलाध्यक्ष
हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, बीकानेर देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, जोधपुर शहर और जोधपुर देहात।
25 जनवरी को चुने गए जिलाध्यक्ष
भरतपुर, अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर, अजमेर शहर और अजमेर देहात।
बीजेपी के संगठनात्मक ढांचे में कुल 44 जिले आते हैं। ऐसे में 31 जनवरी तक बाकी बचे 28 जिलों में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन पूरा करना है।
संगठन चुनाव में देरी
पार्टी के तय कार्यक्रम के अनुसार 30 दिसंबर, 2024 तक सभी जिलाध्यक्षों का चुनाव और 15 जनवरी, 2025 तक प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव होना था। हालांकि, प्रक्रिया में देरी के चलते अब 31 जनवरी तक जिलाध्यक्ष और 5 फरवरी तक प्रदेशाध्यक्ष का निर्वाचन पूरा करने का लक्ष्य है।