NEXT 20 मई, 2025। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के श्रीडूंगरगढ़ प्रथम आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। स्थानीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने राठौड़ को 51 किलो की फूलों की माला पहनाकर और राजस्थानी साफा पहनाकर सम्मानित किया। भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में संगठनात्मक मजबूती, ‘ऑपरेशन सिंदूर’, तिरंगा यात्रा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी बीकानेर जनसभा को लेकर चर्चा की गई।


राठौड़ ने कहा कि “प्रधानमंत्री की सभा पूरे बीकानेर जिले के लिए गौरव का क्षण है, इसमें अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और देशभक्ति का संदेश दें।” उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पूरे देश का गौरव है।
बैठक में किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष एडवोकेट राधेश्याम दर्जी, सीताराम सोनी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता, पार्षद, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
विरोध भी हुआ, SFI नेताओं की गिरफ्तारी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के भाजपा कार्यालय में जाने के दौरान एसएफआई द्वारा तख्तियां दिखाकर विरोध प्रदर्शित किया गया। काफी देर तक तख्तियां दिखाकर उनका मार्ग अवरुद्ध किया गया। इस दौरान मौजूद एकमात्र कॉन्स्टेबल ने शुरुवात में मामला संभालने की कोशिश की। हालांकि बाद में अन्य पुलिसकर्मी आये और युवकों को गिरफ्तार किया। इधर, प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ट्रॉमा सेंटर संघर्ष समिति व SFI कार्यकर्ता भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को ज्ञापन देना चाहते थे। इसी दौरान पुलिस ने SFI नेता मुकेश ज्याणी और विवेक लावा को हिरासत में ले लिया, जिससे माहौल गरमाया। आरोप है कि पुलिस ने विरोध को दबाने के लिए दमनात्मक कार्रवाई की।


इस गिरफ्तारी के विरोध में पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया, अशोक शर्मा, दानाराम भादू, सुनील मेघवाल, रामनिवास बाना समेत कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण जुटे। उन्होंने इसे अलोकतांत्रिक कार्रवाई बताते हुए निंदा की और मांग की कि स्वीकृत ट्रॉमा सेंटर व उप जिला अस्पताल जल्द शुरू किया जाए।
शेरूणा में प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ का स्वागत, ग्रामीण बोले- पीएम की सभा में जरूर आएंगे
NEXT श्रीडूंगरगढ़। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में आगमन पर ग्राम पंचायत शेरूणा में ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गांव के एडवोकेट रणवीरसिंह राठौड़ की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में ग्रामीण बड़ी संख्या में जुटे। राठौड़ ने सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री की प्रस्तावित सभा में अधिक से अधिक ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने पीएम की सभा में शामिल होने का सामूहिक वादा किया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सहित किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी और श्याम पंचारिया का भी ग्रामीणों ने साफा पहनाकर स्वागत किया। भरतसिंह राठौड़ ने सभी नेताओं और ग्रामीणों का आभार जताया।
कार्यक्रम में राधाकिशन स्वामी, हीरालाल स्वामी, पवन स्वामी, गौरीशंकर स्वामी, भगवानाराम शर्मा, चुन्ननाथ सिद्ध, सोहननाथ सिद्ध, शंकरलाल सारस्वत, मघाराम सारस्वत, मघाराम भादु, पुरबाराम भादु, हेतराम शर्मा, नरपतसिंह, बलवीरसिंह, देबूसिंह, विजयसिंह, रेवन्त सैन सहित शेरूणा व नारसीसर के अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।