मोमासर मंडल ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में किया युद्धवीर परिवार संपर्क व दिया स्वच्छता का संदेश
NEXT 13 अगस्त, 2025 श्रीडूंगरगढ़। प्रदेश भाजपा के आह्वान पर मोमासर मंडल ने बुधवार को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत शहीद युद्धवीर परिवार संपर्क व वीर स्मारक स्वच्छता कार्यक्रम किया। कार्यकर्ताओं ने धीरदेसर चोटियां के शहीद राकेश चोटियां व बिग्गा बास, रामसरा के शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी के स्मारकों पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किए।

धीरदेसर चोटियां में शहीद राकेश चोटियां के पिता भैराराम चोटियां को मोमासर मंडल अध्यक्ष नरेश मोट ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर स्मारक परिसर में पौधारोपण भी हुआ।
रामसरा में कैप्टन चंद्र चौधरी के स्मारक पर छायादार पेड़ लगाए गए।
कार्यक्रम में नरेश मोट, धनराज सोनी, मेघराज सोनी, संदीप सिंह मिंगसरिया, सहीराम नोसरिया, अशोक सेवक बिग्गा, लक्ष्मीनारायण, सुभाष सहित अनेक कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
